महिला सशक्तिकरण की नायाब मिसाल, फ्रांस राष्ट्रपति भी हुए मुरीद। उत्तर प्रदेश की झांकी रही चर्चा में । Things you should not miss of this Republic Day.




On the occasion of 75th Republic Day, a grand function was organized on the Kartavya Path. The program was commence by 112 women playing different types of musical instruments. This was the first time in history that Republic Day was inaugurated by women playing musical instruments.


75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 112 महिलाओं ने वाद्य यंत्र बजाकर किया। यह इतिहास में पहली बार हुआ जब गणतंत्र दिवस का शुभारंभ महिलाओं ने वाद्य यंत्र बजाकर किया ।





Earlier, French President Emmanuel Macron accompanied Indian President Draupadi Murmu in a traditional buggy to reach at Kartavya Path. This was the first time in 40 years that a President used the traditional buggy on Republic Day.


इससे पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ भारत की पारंपरिक बग्घी में कर्तव्य पथ पर पहुंचे । 40 वर्षों के बाद यह पहला मौका था जब किसी राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस पर पारंपरिक बग्घी का उपयोग किया ।




A glimpse of women empowerment was seen this year on the occasion of 75th Republic Day. This year, for the first time, an all-women marching contingent was included in all three wings i.e. Army, Navy and Air Force. About 60 women were included in it. For the first time, the women contingent of BSF was also included in the parade.

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस वर्ष महिला सशक्तिकरण की झलक देखी गई । इस वर्ष पहली बार तीनों सेनाओं की ओर से ऑल विमन मार्चिंग कंटिजेंट शामिल किया गया । इसमें तीनों सेनाओं की ओर से लगभग 60 महिलाओं को शामिल किया गया। पहली बार बीएसएफ की महिला टुकड़ी को भी परेड में शामिल किया गया।




Apart from this, only women team of BSF, CRPF and SSB joined the daredevil bikers team. It was a proud moment in the history of India when a woman officer led the missile system of the service.

इसके अलावा डेयरडेविल बाइकर्स टीम में सिर्फ बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी की महिला टीम में शामिल हुई । यह भारत के इतिहास में गौरवान्वित पल था जब सेवा के मिसाइल सिस्टम को महिला अफसर ने लीड किया ।







This year, France's Rafale Aircraft was also included in the Republic Day parade. Along with Rafale Aircraft, 51 aircraft of the Air Force took part in the flypast, in which 29 fighter planes, 7 transport aircraft, 9 helicopters and 1 heritage aircraft were also included in the Republic Day parade this year.

इस वर्ष फ्रांस के राफेल एयरक्राफ्ट को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया । फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट राफेल सहित फ्लाईपास्ट में एयरफोर्स के 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लिया जिसमे 29 फाइटर प्लेन, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 9 हेलीकॉप्टर और 1 हेरिटेज एयरक्राफ्ट को भी इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया ।





Apart from this, various states and departments also displayed their tableaux and arts. The Uttar Pradesh team was in discussion as they shown Lord Ram as child and a glimpse of Shri Ram Mandir Temple Ayodhya in their presentation.

इसके अलावा विभिन्न राज्यों और विभागों द्वारा भी अपने-अपने झांकियों का प्रदर्शन किया गया । इसमें उत्तर प्रदेश की झांकी चर्चा में रही जिसमें भगवान राम को बाल रूप में दिखाया गया और श्री राम मंदिर अयोध्या की झलक दिखाई दी ।




About 13,000 special guests from across the country were invited in Republic Day Parade. The President of France Macron congratulated Prime Minister Modi and the Indians in his tweet on X social Media Platform.

देश भर से लगभग 13000 विशेष अतिथियों को परेड देखने के लिए बुलाया गया । फ्रांस के राष्ट्रपति ने X किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी और देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।

Comments

Popular posts from this blog

French President Macron Visited at Jaipur, फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में की शॉपिंग, जयपुर में हुआ भव्य शो

IPO - Nova AgriTech Limited (All you need to know about before investing)

बजट 2024 से उम्मीदें (Expection from Budget 2024)-know when it will be declared