राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कहाँ क्या हुआ - जानिए पूरी खबर |


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर न केवल देश भर में अपितु विदेशों में भी हर्ष का माहौल देखा गया ।



1. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हुआ और इसके साथ ही लोगों का सदियों पुराना इंतजार भी खत्म हो गया है। रामलला को गर्भगृह में विराजमान किया गया । पूरे देश में दीप महोत्सव मनाया गया |




2. मॉरीशस के प्रधानमंत्री Mr. Pravind Jugnauth ने रामलला के अयोध्या वापसी को लेकर एक्स पर खास पोस्ट भी किया है।

उन्होंने भगवान राम के आशीर्वाद और शिक्षा की राह पर चलकर शांति और समृद्धि की दिशा में अग्रसर होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा -

Let us rejoice as Shri Ram Returns to Ayodhya. May his blessings and teachings continue to light our way towards peace and prosperity. Jai Hind ! Jai Mauritius





3. अमेरिका मे भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर खुशियाँ मनाई गयी, Times Square पर भगवान राम और मंदिर की 3डी तस्वीरें फीचर की गयी।

न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर राम भगवान और राम मंदिर की 3डी तस्वीरें लगाई गईं हैं। विदेश में रह रहे भारतीय आस्था कलश यात्रा और शोभा यात्राएं निकाल रहे हैं।



4. न्यूयार्क और मॉरीशस के अलावा यूके में भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विशेष उत्साह दिखा । यहां हिंदू मंदिरों में जश्न का माहौल रहा। इसके अलावा कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया ।


5. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय और भारतीय मूल के लोगों ने भी जमकर जश्न मनाया। वहां मौजूद सैकड़ों मंदिरों में इस खास मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सिडनी में शनिवार को भारतीय प्रवासियों ने एक कार रैली का आयोजन किया था। जिसमें 100 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर आतिशबाजी की ।


6. ताइवान में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया गया । इंडियन एसोशियन ऑफ ताइवान की तरफ से लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया गया।

ताइवान के इस्कॉन मंदिर में भी प्राण-प्रतिष्ठा के खास मौके पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।






Comments

Popular posts from this blog

French President Macron Visited at Jaipur, फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में की शॉपिंग, जयपुर में हुआ भव्य शो

IPO - Nova AgriTech Limited (All you need to know about before investing)

बजट 2024 से उम्मीदें (Expection from Budget 2024)-know when it will be declared